Kavita Jha

Add To collaction

हम मिले ना मिले

हम मिले ना मिले तो क्या हुआ
संपर्क फोन या पत्र से करते रहो
हाल चाल पूछते रहो
अपने दिल का हाल कहो
दूर भले ही रहो
दूरी मन में  ना आने दो
अपने दिल से मुझे कभी ना जाने दो
समय है कठिन
बीत जाऐगा ये भी दिन
आसान नहीं जीना तुम बिन
***
©®
कविता झा 'काव्या कवि '

   1
0 Comments